view all

स्वाइन फ्लू की वजह से राजस्थान एमएलए कीर्ति कुमारी की मौत

फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने पर एक्नो मशीन की जरुरत थी लेकिन राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के पास ये मशीन नहीं थी

FP Staff

राजस्थान की बीजेपी सरकार स्वाईन फ्लू की शिकार अपनी ही पार्टी विधायक की जान नहीं बचा पाई. भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से बीजेपी की विधायक कीर्ति कुमारी की सोमवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. मांडलगढ़ के बिजौलिया पूर्व राजघराने की पूर्व राजकुमारी कीर्ति सिंह तीसरी बार बीजेपी की विधायक बनी थीं.

शनिवार शाम को कीर्ति कुमारी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था. रविवार शाम पांच बजे रिपोर्ट पोजिटिव आई. फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने पर एक्नो मशीन की जरुरत थी लेकिन राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के पास ये मशीन ही नहीं थी.


आखिरकर कीर्ति कुमारी को फोर्टिस अस्पताल भेजा गया लेकिन तबतक हालत काफी बिगड़ चुकी थी और उनकी मौत हो गई.

किर्ती कुमारी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि मौत सरकार की लापरवाही से हुई है. पहले सीनियर डॉक्टर इलाज करने नहीं आए फिर शिफ्ट करने के लिए एंबुलैंस भी दो घंटे देरी से पहुंची.

सरकार की लापरवाही?

राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने बताया, ‘मैं खुद वहां पर था. सीनियर डॉक्टर देखने के लिए नहीं आए, फिर बार बार फोन करने के बावजूद दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. सरकार की लापरवाही से मौत हुई है.

उधर इलाज कर रहे फोर्टिस अस्पताल ने भी कहा कि जब लाया गया तक हालात काफी बिगड़ चुकी थी. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधऱा राजे कीर्ति कुमारी के मौत के बाद अस्पताल पहुंची. लेकिन राजस्थान में आठ महीने में ही स्वाईन फ्लू से 74 लोगों की मौत हो चुकी. 600 से ज्यादा पीड़ित है.

न्यूज18 इंडिया के लिए भवानी सिंह की रिपोर्ट