view all

राजस्थान: देश की पहली ऑनलाइन प्रस्ताव लेने वाली विधानसभा

ऑनलाइन प्रस्ताव सूचना प्रणाली के लागू होने से विभागों के लिए प्रस्तावों के जवाब भेजना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा

Bhasha

राजस्थान विधानसभा विधायकों से प्रस्ताव ऑनलाइन लेने वाली, देश की पहली विधानसभा बन गई है. विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने इसकी शुरूआत लैपटॉप का बटन दबाकर की.

विधानसभा सचिव पृथ्वीराज ने बताया कि 14वीं विधानसभा के नौवें सत्र से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, कार्यस्थगन प्रस्ताव ऑनलाइन किए जाएंगे. विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होंगे.


पृथ्वीराज ने बताया कि विशेष उल्लेख की सूचनाएं एवं लोक महत्व के विषयों संबंधी प्रस्तावों को ऑनलाइन भेजा जाएगा. यह सब राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन.आई.सी) के सहयोग से किया जा रहा है.

एन.आई.सी की राज्य सूचना अधिकारी इंदु गुप्ता ने बताया कि पोर्टल के संबंध में  एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. यहां विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

ऑनलाइन प्रस्ताव सूचना प्रणाली के लागू होने से विभागों के लिए प्रस्तावों के जवाब भेजना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. ऑनलाइन प्रस्ताव लिए जाने के समय, कागज तथा श्रम की बचत होगी.

राजस्थान विधानसभा देश की उन अग्रणी विधानसभाओं मे से एक है, जहां लगभग सभी विधायी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं.