view all

राजस्थान: वेडिंग हॉल की दीवार गिरने से 25 लोगों की मौत, 28 जख्मी

राजस्थान के भरतपुर जिले में तेज आंधी के कारण हुआ हादसा

Bhasha

राजस्थान के भरतपुर जिले में चामंडा माता मंदिर इलाके में बुधवार तेज आंधी में एक वेडिंग हॉल की दीवार ढह जाने से चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित 25 लोगों के मौत की खबर आई है. इसके साथ ही 28 अन्य लोगों के जख्मी होने की खबर है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपए की मदद देगी.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, अन्नपूर्णा शादीघर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए.

मृतकों में 11 पुरुष, 8 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं.

कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल लोगों के बेहतर इलाज का आदेश दिया है.

(तस्वीर: प्रतीकात्मक)