view all

महाराष्ट्र: पेट्रोल पंपों पर लगा गाड़ियों का तांता, दामों में 9 रुपए की भारी कमी

अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर दामों में कटौती की घोषणा की थी

FP Staff

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के लोगों को गुरुवार सुबह एक नायाब तोहफा मिला. अचानक पेट्रोल-पंपों पर बाइकों और कारों का जमावड़ा लगने लगा क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दामों में 4 से 9 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी.

अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की थी. गुरुवार को महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 84.26 रुपए थे. ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ सुबह 8 बजे से दोपहर तक मिलता रहा.


मनसे के एक कार्यकर्ता ने एएनआई को बताया कि चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर बाइकर्स को 4 से 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिल रहा है वहीं शिवाजी असेंबली में लोगों को 9 रुपए प्रति लीटर की छूट मिली.

कई ग्राहकों ने खुश होकर पूरा टैंक फुल करा लिया. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के मुद्दे पर राज ठाकरे केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर कार्टून भी बनाया था, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह आम आदमी को परेशान कर रहे हैं.