view all

CD कांड: विनोद वर्मा 13 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर

कोर्ट ने कहा है कि अगर पुलिस चाहे तो रिमांड आगे बढ़ा सकती है

FP Staff

छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडी कांड मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को पत्रकार वर्मा को रायपुर के चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी की अदालत में पेश किया गया था.

रायपुर पुलिस को आज सुबह 11 बजे तक अभियुक्त विनोद वर्मा को लेकर अदालत पहुंचने के निर्देश थे. पुलिस तय समय से पहले ही कोर्ट पहुंच गई. सूत्रों के मुताबिक जज ने पत्रकार वर्मा से पूछा कि आपको कोई प्रताड़ना तो नहीं दी गई.


सीडी कांड मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. मामले में पत्रकार वर्मा से पूछताछ भी कर ली गई है. इसलिए पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की अपील कोर्ट में नहीं की. इसके बाद ही कोर्ट ने वर्मा को 13 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. हालांकि रिमांड को लेकर पुलिस के पास यह विकल्प है कि वह बाद में भी आवश्यकता पड़ने पर रिमांड ले सकती है.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं. आज पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में करीब 100 पुलिस कॉन्स्टेबल व अधिकारी मौजूद थे. इसमें 20 से अधिक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं.