view all

यूपी: 24 घंटों में बारिश ने ली और 14 लोगों की जान, 6 दिनों में 92 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सात अन्य लोग घायल हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सात अन्य लोग घायल हैं. इसके साथ ही राज्य में पिछले छह दिनों में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 92 पहुंच चुकी है. साथ ही घायलों की संख्या भी 90 के पार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण राज्यभर में 50 से ज्यादा मवेशी मारे जा चुके हैं. जब कि 600 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.

वहीं कानपुर के हुलागंज में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक और मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से उन इलाकों का दौरा करने को भी कहा है जहां बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही मची है.

लखनऊ: चारबाग स्टेशन पर भारी जलभराव