view all

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, ऑफिस जाने वालों की मुश्किलें बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है. लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है

FP Staff

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है. लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन ऑफिस जाने वालों के लिए बारिश एक बड़ी मुसीबत बन गई है. बारिश के कारण जगह-जगह हो रहे जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लगना शुरू हो गया है.

गाजियाबाद, नोएडा में भी सुबह से बारिश हो रही है. दिल्ली के शांतिपथ, मोतीबाग, कैंट समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. हालांकि इस जगह अभी ट्रैफिक जाम लगने जैसी कोई सूचना नहीं मिली है.


आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. तीन सितंबर को हुई बारिश के कारण कई जगह लंबा जाम लग गया था और सड़के पानी में डूब गईं थी.

साथ ही मौसम विभाग ने भी जानकारी दी थी कि आने वाले तीन चार दिनों में दिल्ली में और ज्यादा बारिश हो सकती है. मॉनसून के खत्म होने की तारीख फिलहाल 15 सितंबर 2018 तय की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 8 सितंबर के बीच दिल्ली में बहुत अधिक बारिश हो सकती है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में भी आने वाले 3 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.