view all

बारिश ने धीमी की दिल्ली-NCR की रफ्तार, जगह-जगह लग रहा लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से रुक-रुक हो रही बारिश सोमवार को भी जारी है. सुबह से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर सड़कों पर लंबा जाम लगने लग गया है

FP Staff

दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से रुक-रुक हो रही बारिश सोमवार को भी जारी है. सुबह से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर सड़कों पर लंबा जाम लगने लग गया है. ऑफिस जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. और लोगों को जानकारी दी जा रही है कि किन इलाकों में लंबा जाम लग रहा है. दिल्ली-मेरठ रोड, एनएच-58 पर भी बारिश के कारण लंबा जाम लग रहा है.

एम्स की तरफ से अद्चिनी की तरफ आने वाले यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां डीटीसी की एक बस खराब हो गई है.


इसके अलावा आरके पुरम, मुनिरका और एयरपोर्ट की ओर जाने वालों रास्तों पर भी जाम लगा हुआ है. रकाबगंज गुरुद्वारा और बंगला साहिब गुरुद्वारा, गुरु पर्व के कारण R/A गुरुद्वारा रकाबगंज व बाबा खड़क सिंह मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.

साथ ही गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे लोगों को भी जाम का सामना करना पड़ेगा. यहां रंगपुरी फ्लाइओवर पर एक डंपर के खराब हो जाने से गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं.