view all

Delhi Weather LIVE: तेज बारिश के बाद दिल्ली की रफ्तार थमी, जगह-जगह लग रहा लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है

FP Staff
11:13 (IST)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लाला लाजपत राय मार्ग बारापुला डिफेन्स कॉलोनी फ्लाईओवर से लोधी रोड शमशान घाट के पास रोड धंस गई है, जिसमें एक बस फंस गई है, जिससे यातायात प्रभावित है. कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें.

10:51 (IST)

दिल्ली: छतरपुर इलाके में सड़कों पर भरा पानी

10:24 (IST)

बारिश के कारण भारी जाम, देखिए आईपी एस्टेट इलाके में है ट्रैफिक का क्या हाल

10:00 (IST)

सफदरजंग एन्क्लेव के पास भारी ट्रैफिक

09:56 (IST)

गुरुग्राम में भारी बारिश और ओले गिरते हुए

09:52 (IST)

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में भारी बारिश

09:34 (IST)

GK2 सावित्री सिनेमा से आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर वॉटर लॉगिंग (जलभराव) के कारण भारी जाम लगा.

09:32 (IST)

थिमैया मार्ग टर्न से हनुमान मंदिर पर जाम लगा.


 

09:31 (IST)

जलभराव के कारण मथुरा रोड से आश्रम जाते वक्त अली विलेज रेड लाइड पर भारी जाम लगा है.

09:25 (IST)

तेज बारिश के कारण तापमान गिरा

09:24 (IST)

नोएडा: बोटैनिकल गार्डन के पास भारी जलभराव होने से सुबह-सुबह लग रहा ट्रैफिक.

09:23 (IST)

आसमान में छाया अंधेरा

09:21 (IST)

09:17 (IST)

नोएडा के बोटैनिकल गार्डन के पास भारी जलभराव 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. मंगलवार सुबह भी एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई और ओले भी गिरे. सुबह के 9 बजे मौसम ऐसा हो रहा है मानो रात हो गई हो. काले बादलों ने आसमान को ढक लिया है.

सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना ऑफिस जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के कारण जगह-जगह जाम लग गया है और कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश के बाद सोमवार को दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री और अधिकतम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के बाद सोमवार को दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री और अधिकतम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सोमवार देर रात तक रुक-रुककर झमाझम बारिश होती रही. हालांकि इस बारिश के कारण प्रदूषण से राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा के साथ 24 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में सोमवार को एक गोदाम की दीवार गिरने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जब कि एक अन्य घायल हो गया.