view all

रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

इंडियन रेलवे के सेंट्रल डिविजन ने rrccr.com पर ट्रेड अपरेंटिसेस के पद पर 2196 भर्तियां निकाली हैं

FP Staff

इंडियन रेलवे के सेंट्रल डिविजन ने rrccr.com पर ट्रेड अपरेंटिसेस के पद पर 2196 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 30 नवंबर, 2017 शाम पांच बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्हें सेंट्रल रेलवे के मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में ट्रेनिंग दी जाएगी.

एजुकेशन क्वालीफिकेशन


- 10वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए.

- नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा इशू किया गया नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशन ट्रेनिंग द्वारा इशू किया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना चाहिए.

उम्र सीमा

- न्यूनत उम्र सीमा 15 साल, अधिक्तम उम्र सीमा 24 साल.

एप्लीकेशन फीस

- उम्मीदवारों को एडमिशन फीस के रूप में 100 रुपए देने होंगे. rrccr.com पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिशन के दौरान एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा करानी होगी.

- उम्मीदवारों को मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में से कोई एक क्लस्टर चुनना होगा.

मुंबई क्लस्टर- 1503 (पद)

भुसवाल क्लस्टर- 341 (पद)

पुणे क्ल्सटर- 151 (पद)

नागपुर क्लस्टर- 107 (पद)

सोलापुर क्लस्टर- 94 (पद)

ऐसे करें अप्लाई

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाएं.

- Online application for engagement (training) of Act Apprentices in Central Railway (2017-18) के अंडर Click here to proceed for online application पर क्लिक करें.

- अगर पहले रजिस्टर न किया हो तो Click here to Register पर क्लिक करें.

- अब अपने डिटेल्स फिल करें.

- लॉगइन कर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें.

- एप्लीकेशन फीस जमा करें.

- फ्यूचर रेफरेंस के लिए सेव कर लें और प्रिंट आउट भी ले लें.