view all

हवाई टिकट की तरह बढ़ेगा-घटेगा रेल का किराया: रिपोर्ट

किराया ढांचे में बदलाव के लिए बनी टॉस्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी सिफारिश की है

FP Staff

रेलगाड़ियों के टिकट के दाम भी अब हवाई टिकट की तरह ऊपर-नीचे होंगे. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, रेल मंत्रालय लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ उपनगरीय सेवा का किराया भी व्यस्त (पीक) और सामान्य (ऑफ पीक) सीजन के आधार पर तय करने की योजना बना रहा है. सस्ती हवाई सेवा और सड़क परिवहन से मुकाबला करने के लिए कुछ रूट पर किराया कम भी हो सकता है. कुछ रूट और उपनगरीय ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक बढ़ सकता है.

अखबार के मुताबिक, किराया ढांचे में बदलाव के लिए बनी टॉस्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी सिफारिश की है. अगर टास्क फोर्स की सिफारिश मान ली जाती है तो अधिकतम तीन माह के अंदर यह नियम लागू हो सकता है. रिपोर्ट में मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया पीक और ऑफ पीक सीजन के आधार पर तय करने की सिफारिश की गई है. वहीं, उपनगरीय ट्रेनों में पीक ऑवर्स के आधार पर किराया तय किया जाएगा.


रिपोर्ट के मुताबिक, टास्क फोर्स ने सिफारिश की है कि ट्रेनों का किराया तय करने का अधिकार डीआरएम और जीएम को दिया जाना चाहिए. इससे स्थानीय मांग के मुताबिक, व्यस्त और सामान्य समय में रेल किराये में बदलाव किया जा सकेगा.