view all

Railway Recruitment Board ने इस परीक्षा को दिसंबर तक के लिए स्थगित किया

रेलवे बोर्ड ने कई परीक्षाओं की तारीखों को बढ़ा दिया है

FP Staff

रेलवे की नौकरी पाने के इच्छुकों के लिए एक जरूरी जानकारी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों की दूसरी चरण की परीक्षा स्थगित कर दी है.

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) दूसरी चरण परीक्षा, जिसे पहले 12 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया था, वह अब 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने को भी स्थगित कर दिया है.


सीबीटी की परीक्षा 12 दिसंबर को होनी थी जो कि अब 24 दिसंबर, 2018 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी रेलवे बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका उल्लेख किया है.

आरआरबी ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर दी गई जानकारी / अपडेट का पालन करें और किसी भी झूठी सूचना के झांसे में न आएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 5,88,605 उम्मीदवार आरआरबी एएलपी तकनीशियन परीक्षा के पहले चरण में क्वालिफाई हुए हैं.