view all

प्रभु ने देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन तेजस को दिखाई हरी झंडी, LED, Wifi सब है इसमें

ट्रेन 9 घंटे से भी कम समय में 630 किमी की दूरी तय करेगी

Bhasha

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बहुप्रतीक्षित तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को छत्रपति शिवाजी स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर गोवा स्थित करमाली के लिए रवाना किया. ट्रेन 9 घंटे से भी कम समय में 630 किमी की दूरी तय करेगी. इसमें एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.

मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल ने रेल डिब्बों की सुरक्षा बेहतर करने के लिए एक बड़ी पहल की है. रेलवे जल्द ही 40,000 डिब्बों की रेट्रोफिटिंग करेगी. रेल मंत्री के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन मेक इन इंडिया के तहत तेजस एक्सप्रेस के डिब्बे पंजाब में कपूरथला स्थित रेल कोच कारखाने में बने हैं.


यह नई प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलेगी. मानसून के मौसम के दौरान यह हफ्ते में तीन दिन चलेगी.