view all

अपराध नियंत्रण के लिए ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे वर्ष 2018 को महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध के खिलाफ के रूप में मनाएगा

FP Staff

रेलवे ट्रेनों में इंटरनेट की सुविधा और सीसीटीवी लगाने पर विचार कर रहा है. शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश भर की रेलगाड़ियों में सीसीटीवी लगाने को लेकर चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से ट्रेनों में होने वाले अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी. साथ ही यात्रियों में भी इससे सुरक्षा की भावना पैदा होगी.

पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे वर्ष 2018 को महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध के खिलाफ लड़ाई के रूप में मनाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाएगा.