view all

रेलटेल में डिप्टी मैनेजर पद पर निकली भर्तियां, 1,40,000 तक है सैलरी

14 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख, बीई, बीटेक और बीएससी कोर्स करने वाले भर सकते हैं फॉर्म

FP Staff

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड डिप्टी मैनेजर के पद के लिए भर्ती कर रहा है. इसमें चुने जाने के लिए आवेदक का इंटरव्यू लिया जाएगा. जो कि 100 नंबर का होगा. इंटरव्यू के लिए आवेदकों का चयन गेट 2018 की परीक्षा के अंको के आधार पर होगा.

इन पदों के लिए इंटरव्यू मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद और सिकंदराबाद में आयोजित किया जा सकता है. चुने हुए आवेदकों को दो लाख रुपए का सर्विस बोंड भरना होगा. जिसकी अवधि तीन साल की होगी.


कुल पद - कुल आठ पदों के लिए भर्तियां निकली हैं.

पद - डिप्टी मैनेजर (टैक्निकल)

योग्यता - आवेदक ने बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग का कोर्स किया हो. साथ ही उन्होंने गेट 2018 की परीक्षा भी दी हो.

उम्र - आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है.

मासिक तनख्वाह

चुने गए आवेदकों की मासिक तनख्वाह 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक होगी. साथ ही सालाना वेतन वृद्धि बेसिक पे की तीन प्रतिशत होगी.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक रेलटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 500 रुपए का शुल्क देना होगा. एससी और एसटी आवेदकों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई है.