view all

अम्मा कैंटीन...अरर...इंदिरा कैंटीन, राहुल गांधी पहले भी कर चुके हैं ऐसी भूल

राहुल ने इंदिरा कैंटीन को पहली बार अम्मा कैंटीन नहीं कहा इससे पहले भी वह इस तरह की भूल कर चुके हैं

FP Staff

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक सरकार की इंदिरा कैंटीन को अम्मा कैंटीन बताकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को भी राज्य बता दिया था. राहुल गांधी के कुछ ऐसे ही बयानों से आपको रू-ब-रू करवाते हैं जिन्हें सुनकर लोग ठहाके मारकर हंसने लगा.

आज सुबह, मैं रात में उठ गया


यह स्पीच राहुल गांधी ने 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद बोली थी. गांधी ने बताया कि वो उनकी मां उन्हें कैसे उठाती थीं. मैं सुबह उनकी आंखों में पॉजिशन ऑफ पावर का डर देखता था.

इज्जत की आपकी? भ्रष्टाचार किया. सॉरी, बालात्कार किया

मध्यप्रदेश में महिला रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दो हिंदी के शब्दों को मिला दिया था. बीजेपी शासित राज्य में वह महिला के खिलाफ क्राइम के बारे में बोल रहे थे.

गुजरात यूके से बड़ा है. असल में भारत यूरोप से बड़ा है और यूएस भी इसमें शामिल है.

यह अभी साफ नहीं है कि उनका प्वाइंट जनसंख्या पर था या भूगोल पर. यह उन्होंने अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. राहुल ने कहा कि गुजरात की क्षमता बहुत ज्यादा है क्योंकि उसके मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

गरीबी सिर्फ मन की एक अवस्था है इसका अर्थ यह नहीं है कि भोजन, धन या भौतिक चीज़ों की कमी. अगर किसी के पास आत्मविश्वास होता है, तो एक गरीबी को दूर कर सकता है.’

राहुल समाजिक वैज्ञानिक बद्रीनारायण द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गरीबी पर बोल रहे थे. कई लोगों ने इस टिप्पणी को सिर्फ असंवेदनशील टिप्पणी के रूप में देखा.

मैंने उनके मंत्री से 2 करोड़ नौकरियों के बारे में पूछा. तो उनके मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार ने एक लाख नौकरियां दी हैं. इसका मतलब, पूरे देश में, 1 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली.

जुलाई में किसान यात्रा के दौरान राहुल ने यह बात कही. उनका मतलब था कि 199 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिली. जबकि नरेंद्र मोदी ने इसका वादा किया था.