view all

बेटियों से बलात्कार पर प्रधानमंत्री की चुप्पी अस्वीकार्य: राहुल

छात्रा से गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपियों दीन दयाल, संजीव और मुख्य आरोपी निशु को सिविल कोर्ट पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के रेवाड़ी और कुछ अन्य स्थानों पर सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश का सिर शर्म से झुका देने वाली इन घटनाओं पर ‘प्रधानमंत्री की चुप्पी’ अस्वीकार्य है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत का सिर शर्म से झुक गया क्योंकि उसकी एक और बेटी के साथ निर्ममता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है.’

उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है. उस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो भारत की महिलाओं को असुरक्षित और भयभीत छोड़ देती है तथा बलात्कारियों को खुला छोड़ देती है.’

बीते बुधवार को रेवाड़ी की रहने वाली छात्रा (19) को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. केस में कार्रवाई में कथित देरी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद से राजेश दुग्गल के तबादले के बाद अब एक महिला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है.

राहुल शर्मा को बनाया गया नया एसपी:

इससे पहले, रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का तबादला कर दिया गया था और राहुल शर्मा को जिले का नया एसपी बनाया गया. पीड़िता के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की और रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिलों में अपनी इकाइयों के बीच अधिकार क्षेत्रों के मुद्दों के बीच उलझाकर कार्रवाई में देरी करती रही.

वहीं छात्रा से गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपियों दीन दयाल, संजीव और मुख्य आरोपी निशु को सिविल कोर्ट पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.