view all

राहुल गांधी ने मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को दी जीत की बधाई

राहुल ने ट्वीट किया, ' मानुषी छिल्लर की उपलब्धि पर उन्हें बधाई. सफलता हासिल करनेवाले हमारे युवाओं ने हमें गौरवान्वित किया है.

Bhasha

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड खिताब जीतने की बधाई दी है. राहुल ने कहा कि युवाओं के अदम्य साहस और उत्कृष्टता में ही हमारा भविष्य है.

राहुल ने ट्वीट किया, ' मानुषी छिल्लर की उपलब्धि पर उन्हें बधाई. सफलता हासिल करनेवाले हमारे युवाओं ने हमें गौरवान्वित किया है.


भारत को हुई 17 साल बाद जीत हासिल

हरियाणा की 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा मानुषी ने चीन में आयोजित प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. इस शीर्ष सौंदर्य प्रतियोगिता में देश को 17 साल बाद यह जीत हासिल हुई है.

ऐश्वर्या राय ने यह खिताब साल 1994 में जीता था. इसके बाद डायना हेडन ने यह खिताब 1997, युक्ता मुखी तथा प्रियंका चोपड़ा ने क्रमश: 1999 और 2000 में जीता.

यह खिताब हासिल करने वाली मानुषी छठी भारतीय हैं. इस खिताब को हासिल करने वाली भारत की पहली महिला रीता फारिया हैं. उन्होंने यह खिताब 1966 में जीता था.