view all

क्विक शॉट: उपराष्ट्रपति की क्या क्वालिफिकेशन, नागिन क्यों कर रही सेलिब्रेशन

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#VicePresidential

मार्गदर्शक उपराष्ट्रपति


वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर उदास हो गये, जब किसी ने उन्हे बताया कि उपराष्ट्रपति पद है कुल मिलाकर मार्गदर्शक मंडल ही-मिलने-मिलाने लोग आते रहते हैं, पर सुनता-सुनाता कोई ना है.

#GopalKrishnaGandhi

पाकिस्तान के राष्ट्रपति

पाक-प्रेरित आतंकी धमाकों के अपराधियों की बचाने की कोशिश तो इतनी बड़ी क्वालिफिकेशन है कि कोई चाहे तो पाकिस्तान का राष्ट्रपति तक बन सकता है इस आधार पर, भारत का उपराष्ट्रपति पद क्या चीज है.

#floods

वेनिस से अफ्रीका तक

सड़कें डूबी हैं, तो समझिये कि आप वेनिस में हैं.

भरे पानी में मच्छर मार मचाए हुए हैं, मजबूत मच्छरों को देखकर समझिए कि आप अफ्रीका में हैं. पर नेता सिर्फ एक दूसरे को गरिया रहे हैं, बाढ़ पर कर कुछ नहीं रहे हैं, तो समझ ही गये होंगे, आप खालिस इंडिया में हैं.

#china

हम ही खालिस चाइनीज

बंगाल की सीएम बोलीं-चाइना करा रहा है गड़बड़ी.

जम्मू-कश्मीर की सीएम बोलीं-चाइना करा रहा है गड़बड़ी.

ओ भाई, सब चाइना ही करा रहा है, तो हमारे नेता क्या करा रहे हैं.

जी, हमारे नेता खालिस चाइनीज हैं, सो उनसे ज्यादा उम्मीदें बेकार हैं.

#china

चुप रहकर ही कट लिए

राहुल-पीएम मोदी चीन पर चुप क्यों हैं. चुप क्यों हैं मोदी.

मनमोहन सिंह-राहुलजी समझो बात को, चुप रहकर ही मैंने मजे में कई साल काट लिये थे बतौर पीएम.

#Tomatoes

फिर नागिन खुश

टमाटर महंगे हो जायें, तो किसान खुश, प्याज सस्ते हो जायें, तो पब्लिक खुश,

प्याज-टमाटर दोनों सस्ते हो जायें, तो फिर नागिन खुश कि टीवी चैनलों पर खबर ही बचेगी कोई, नागिनों की खबर चलानी पड़ेगी.

#bofors

वो अस्सी के दिन

बोफोर्स फिर चर्चा में, अमिताभ बच्चन, रवि शास्त्री भी दोबारा चर्चा में, अस्सी का दशक टाइप फील होता है ना.

नहीं, नहीं, खालिस 2017 है, अस्सी के दशक के कांग्रेस विरोधी नीतीश कुमार अब कांग्रेस दफ्तर में भी उसी जलवे से जाते हैं, जिस जलवे से वह अपने जनता दल युनाईटेड के दफ्तर में जाते हैं.