view all

क्विक शॉट: चीन का भारत में क्या काम और टमाटर के बढ़ते दाम

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#NationalSecurity

सब तरफ से


45 दिनों में चीनी 120 बार आये इंडिया में-कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा के संबित पात्रा यह न कह दें-भारत में रोजगार के अवसर बढ़े हैं,तो सब देशों से आ रहे हैं लोग.

#GST

इत्ते से

जीएसटी की वजह से तमाम नाके खत्म, 2300 करोड़ की बचत हर साल. कॉमनवेल्थ गेम फेम कलमाड़ी बोले-इसका बीस गुना तो मैंने अकेले कमाया था.

#RahulGandhi

बताते ही नहीं

राहुलजी लौट आएं फिर भी कांग्रेसजन न बताते, क्या पता बताते बताते फिर न निकल लें राहुलजी विदेश.

#nitishkumar

सूचना या धमकी

नीतीश बोले- मुझे पीएम नहीं बनना.

तेजस्वी यादव- इसे सूचना समझूं या धमकी.

#china

पाक ने बनाया

चीन का सैटेलाइट लांच फेल हुआ.

चीन ने कहा-ये हमें पाकिस्तान ने हमारी उधारी के बदले दिया.

चीन का अपना चाइनीज है जी.

#gst

टमाटर की जीएसटी

जीएसटी आते ही बाइक, कार और ऐपल फोन के भाव गिर गये .

जनता को अब टमाटरों को भी जीएसटी में लाने की मांग करनी चाहिए.

#pareshrawal

गलतफहमी

परेश रावल का कामकाज देखकर कइयों को गलतफहमी हो सकती है कि सांसद का एकमात्र काम ट्वीट करना ही होता है.