view all

क्विक शॉट: बच्चे से क्यों रूठीं ममता, धोनी क्यों हुए 'पुरानी शराब'

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#GST

बच्चे से ममता बनर्जी नाराज


ब्यावर राजस्थान में 30 जून को पैदा हुए इस बच्चे का नाम जीएसटी रखा गया.

डर बस यह है कि ममता बनर्जी इसे बंगाल में घुसने ना देंगी और कांग्रेस के नेता कहेंगे कि ये तो मूलत: उनका बच्चा है और पब्लिक कहेगी- ये तो समझ ही ना आता.

#NationalHeraldIsBack

राहुल गांधी भी

जाने कितने सालों बाद, कितने ही सालों बाद कांग्रेस का अखबार नेशनल हैराल्ड वापस आया.

इतना ही धैर्य रखें, राहुल गांधी भी पक्के तौर पर वापस आयेंगे.

#DHONI

भाव बढ़ा रहे हैं

धोनी ने कहा-मैं पुरानी शराब हूं.

ऐसा कहकर विराट कोहली को अपना बढ़ा हुआ भाव बता रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बावजूद शराब के भावों में कोई कमी नहीं आयी है.

#CA

सही बही पर नाराजगी

चार्टर्ड एकाऊटेंट-सीए को बही सही रखने की बोलनेवाले मोदी सीए की असली आफत ना समझ रहे.

बही सही ना रखें-तो पीएम नाराज होते हैं और बही सही रखें, तो क्लाइंट और टैक्स अफसर नाराज होते हैं.

और पीएम तो बदलते रहते हैं.

#nitishkumar

विपक्ष बहुत आगे

तमाम मसलों पर साफ हुआ है कि विपक्ष के पास पीएम के बहुत कैंडिडेट हैं-नीतीश, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी. भाजपा के पास क्या ले-देकर सिर्फ एक-मोदी.

विपक्ष बहुत आगे है.

#WomensWorldCup

यहां भी

भारत पाक की हालत ऐसे झगड़ालू जोड़े की हो गयी है कि जहां भी जाते हैं, लड़ने की वजह तलाश लेते हैं.

महिला विश्व कप में भी दोनों आमने-सामने होंगे.

#WomensWorldCup

फिक्सिंग से

विश्व शांति की राह में यह बड़ा कदम होगा कि भारत-पाक महिला मैच फिक्सिंग से तय हो जाये और बहुत संघर्ष ना हो मैच में, ताकि इस भरोसे को मजबूती मिले- महिलाएं अपने मसले बिना बहुत मारधाड़ के ही निपटा लेती हैं.