view all

क्विक शॉट: बाबा रामदेव का नया धंधा, मिताली की नई चिंता, लालू-नीतीश का फिल्मी फंडा

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#BABARAMDEV

बाबामय मैं सब जग जानी


बाबा रामदेव सुरक्षा गार्ड प्रदान करनेवाली एजेंसी के कारोबार में. असल में बाबा रामदेव के सबसे बड़े कस्टमर बाबा ही हो सकते हैं, कुछ बाबा अपनी हरकतों की वजह से और कुछ बाबा अपनी कमाई की वजह से अब बगैर सुरक्षा के नहीं रह सकते.

हम सिर्फ ओम बाबा और निर्मल बाबा की बात न कर रहे.

#नीतीशVSलालू

एक साथ कई फिल्में

बिहार के पॉलिटिकल शो को देखनेवाले निश्चिंत रहें- हेराफेरी, मुकद्दर का सिंकदर, डॉन, दोस्त, जानी दुश्मन के बाद आखिरी फिल्म यही देखने को मिलेगी- हम साथ-साथ हैं.

#नीतीशVSलालू

मिले-जुले

नीतीश और लालू की साइड के कई नेता दिन में कई बार पत्रकारों से मिल रहे हैं. शरद यादव सोनिया गांधी मिले, इतना मेल-मिलाप हो रहा है, फिर गठबंधन टूटने की बात सिर्फ साजिश है.

#MitaliRaj

गोरेपन से दूर

मिताली राज ने फिर सेंचुरी मारी और भारतीय महिला क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड को हराया.

मिताली का फोकस खेल पर है, आप देखें- विराट कोहली गोरा होने में टाइम लगाते हैं, गोरेपन की क्रीम लगाते-बेचते हैं. मिताली कभी गोरेपन के चक्कर में नहीं पड़तीं.

#MitaliRaj

बल्ला नहीं शैंपू

लगातार पॉपुलर हो रही मिताली राज को अब सावधान रहने की जरूरत है. अब उन्हें ऑफर मिलनेवाले हैं कि वह अपनी स्मार्टनेस का राज अपने बल्ले को नहीं, किसी शैंपू को बताएं.

#BCCI

कच्ची नौकरी

अभी राहुल द्रविड़ और जहीर खान को इंडियन टीम में कोच-टाइप पद देने की घोषण की गयी थी,पर उनकी नियुक्ति कंफर्म नहीं हुई.

पीएम मोदी के राज में पक्की नौकरियों में कमी आयी-राहुल गांधी को यह बात खुलकर बोलनी चाहिए.

#USPAK

रोजगार का मुख्य साधन

यूएस ने पाक से कहा- आतंकियों की मदद बंद करो, तब ही पैसे मिलेंगे.

पाक का जवाब- जनाब,आतंक तो हमारे रोजगार का सबसे प्रमुख जरिया है, पूरी सेना, पूरी आईएसआई का रोजगार नहीं रोक सकते.