view all

पंजाब में ट्रेन हादसा: हादसा होते ही क्यों निकल गईं नवजोत कौर सिद्धू?

दशहरे का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे और इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी मौजद थीं

FP Staff

पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां रावण दहन देख रहे 100 से ज्यादा लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमृतसर के चौड़ा बाजार में दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे और इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी मौजद थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन रावण दहन देख रहे लोगों को कुचलती हुई निकली नवजोत कौर सिद्धू अपनी कार में बैठकर चली गईं.


चश्मदीद ने कहा 'प्रशासन और दशहरा कमेटी की यह गलती है. ट्रेन को यहां गुजरने के दौरान यहां से अलार्म देना चाहिए था. प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि ट्रेन रुक जाती है या धीमा हो जाती है.'

इस ट्रेन पर हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने ट्वीट किया 'ट्रेन हादसे में घायलों की मदद और बचाव कार्यों के लिए अमृतसर जा रहा हूं. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. जिला प्राशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है.'