view all

गणतंत्र दिवस पर पंजाब पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली

लुधियाना के SSP ने बताया कि मनजीत प्रॉपर्टी विवाद के चलते तनाम में था. इसके साथ उसने घर बनवाने के लिए लोन भी लिया हुआ था

FP Staff

पंजाब के जगरांव में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपनी ए के 47 राइफल से एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. घटनास्थल यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है.

पुलिस ने बताया कि मनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. कांस्टेबल जगरांव नगर थाने के एसएचओ के गनर के तौर पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान था. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.


लुधियाना के SSP सुरजीत सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'मनजीत सिंह ने यह कदम पारिवारिक कलह की वजह से उठाया है. मनजीत काफी दिनों से प्रॉपर्टी विवाद के चलते तनाव में था. इसके अलावा उसने घर बनवाने के लिए लोन भी लिया हुआ था. हमें पता चला कि उसे EMI चुकाने में परशानी हो रही थी. अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.'

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)