view all

पंजाब: मंत्री पर महिला अधिकारी को अनुचित मैसेज भेजने का आरोप, SAD ने मांगा इस्तीफा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मंत्री द्वारा महिला अधिकारी को अनुचित मैसेज भेजने के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा

FP Staff

पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार के एक मंत्री पर महिला अधिकारी को 'अनुचित' मैसेज भेजने का आरोप लगा है. महिला ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की, जिसके बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मंत्री द्वारा महिला अधिकारी को अनुचित मैसेज भेजने के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अपने जानकारी के अनुसार, इसे अधिकारी की संतुष्टि के हिसाब से खत्म किया जाएगा.


इस पर शिरोमण अकाली दल की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सीएम अमरिंदर सिंह को अपने मंत्री को बेनकाब करना चाहिए, जिसने अनुचित मैसेज भेजकर एक आईएएस महिला अधिकारी को अपमानित किया है और पूछना चाहिए कि अमरिंदर सिंह की तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने से अपने कदम पीछे क्यों खींच रहे हैं.