view all

पंजाब सरकार ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 लाख पैकेट राहत साम्रगी भेजी

पंजाब सरकार ने 10 करोड़ की सहायता का ऐलान किया है. जिसमें से 5 करोड़ रुपए केरल के मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में जाएंगे और बाकी के पैसों को खाने पीने के सामान, पानी इत्यादि जैसी चीजें दी जानी थी.

FP Staff

केरल में बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में इस बार बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बारिश और बाढ़ ने अब तक 324 लोगों को लील लिया है, और 3 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है. केंद्र सरकार के साथ साथ अब राज्य सरकारें भी केरल सरकार के सहयोग में खड़ी हो गई हैं. हरियाणा, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब जैसे राज्यों ने सहयाता की पेशकश की है.

पंजाब सरकार ने 10 करोड़ की सहायता का ऐलान किया है. जिसमें से 5 करोड़ रुपए केरल के मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में जाएंगे और बाकी के पैसों को खाने पीने के सामान, पानी इत्यादि जैसी चीजें दी जानी थी.


पंजाब सरकार द्वारा सुविधाओं की ये खेप केरल के लिए रवाना हो चुकी है.

पंजाब सरकार ने खाद्य पदार्थों, दूध, पानी की बोतलें, बिस्किट, चीनी सहित 1 लाख पैकेट राहत सामग्री रवाना कर दिया है.