view all

पंजाब में अब लड़कियों के लिए नर्सरी से लेकर पीएचडी तक शिक्षा फ्री

चुनाव में किये गए अपने वादे के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने लड़कियों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है

FP Staff

पंजाब सरकार ने लड़कियों के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक शिक्षा  मुफ्त कर दी है. राज्य सरकार के इस कदम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पंजाब सरकार ने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में यह कदम उठाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके अलावा कई अन्य घोषनाएं भी की. उन्होंने विधानसभा में दिए अपने भाषण में स्कूलों  में मुफ्त किताबें और नर्सरी और एलकेजी की कक्षाएं भी शुरू करने का ऐलान किया.


स्कूलों, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, 5 नए कॉलेज भी खुलेंगे

सरकार पंचायती राज और शहरी निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण पहले ही दे चुकी है. इसके अलावा उन्होंने राज्य के 13,000 सरकारी स्कूलों और 48 सरकारी कॉलेजों में फ्री वाई-फाई देने की भी घोषणा की है. राज्य में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा उन्होंने पांच नए कॉलेज खोलने की भी घोषणा की.

पंजाब सीएम ने नया लोकपाल बिल लाने की भी बात कही जिसके दायरे में खुद मुख्यमंत्री भी आएंगे. सरकार ने इससे पहले पिछड़ों और दलितों का 50,000 रुपयों तक का लोन माफ करने की भी घोषणा की थी.

उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपित मंत्री राणा गुरजीत सिंह बेदाग होकर आएंगे और पार्टी चुनावी वादे पूरे करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.