view all

राम रहीम: हाईकोर्ट की सरकार को फटकार, पूछा कैसे जुटे इतने लोग?

लोगों के जमा होने से रोकने में नाकाम होने पर कोर्ट ने कहा कि क्यों ना राज्य के डीजीपी को हटा दिया जाए

FP Staff

एक साध्वी के यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने वाला है.

इससे पहले पंचकूला में 7 लाख के करीब डेरा समर्थक जुट गए हैं. सरकार ने हरियाणा और पंजाब में धारा 144 लगा दी है.


हालांकि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब धारा 144 लगी हुई है तो आखिर इतने लोग कैसे जमा हो गए.

कोर्ट पंचकूला निवासी रविंदर सिंह धुल्ल की याचिका पर सुनवाई की जा रही थी जिसमें कोर्ट द्वारा मामले के दौरान इलाके की  सुरक्षा व्यवस्था देखे जाने की मांग की गई थी.

'क्यों ना डीजीपी को हटा दिया जाए'

लोगों के जमा होने से रोकने में नाकाम होने पर कोर्ट ने यहां तक कहा कि क्यों ना राज्य के डीजीपी को हटा दिया जाए.

इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय रेल ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जाने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा शुक्रवार को यहां बसें न चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

खबरें आ रहीं हैं कि इस केस का फैसला सुनाने वाले जजों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने स्‍कूल और कॉलेजों को भी बंद करवा दिया है. पंचकूला में लाखों की तादाद में डेरा समर्थक पहुंच चुके हैं. डेरा समर्थक सड़कों पर रातें गुजार रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम बंदोबस्त लगभग पूरे किए जा चुके हैं.