view all

पंजाब रेल हादसा: एंबुलेंस चालक ने कहा, दुर्घटना स्थल का दृश्य बहुत भयावह था

हादसे में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो गई है. ट्रेन की चपेट में 100 से ज्यादा लोग आ गए थे

FP Staff

अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना स्थल से कुछ पीड़ितों को यहां स्थित गुरू नानक अस्पताल ले जाने वाले एक एंबुलेंस चालक ने शनिवार को कहा कि वहां का दृश्य बहुत भयावह था. दुर्घटना के तत्काल बाद गुरू नानक अस्पताल की एंबुलेंस सेवा समिति ने पूरे समय सेवा संचालित की.

एंबुलेंस चालक प्रताप सिंह ने पीटीआई को कहा कि जब वे दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य बहुत भयावह था क्योंकि पटरियों पर शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे. प्रताप सिंह ने जसपाल सिंह और गुरबख्श सिंह के साथ मिलकर करीब 15 शव उठाए. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां जोड़ा फाटक के पास दशहरा मेले में आए लोग पटरी पर बिखर गए थे. इसी दौरान आई ट्रेन ने इन लोगों को कुचल दिया. ट्रेन जालंधर से आ रही थी.


इस हादसे में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो गई है. ट्रेन की चपेट में 100 से ज्यादा लोग आ गए थे. जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि नवजोत कौर सिद्धू भी पहुंची थीं. इस विवाद के बाद सिद्धू ने कहा था कि जब यह हादसा हुआ तो वो मौके से निकल चुकी थीं.