view all

पुणे: शख्स ने किया 'एलियन' देखने का दावा, जांच के लिए PMO को लिखा खत

पुलिस की जांच में पता चला है कि उस शख्स को कुछ साल पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिसके बाद उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है

FP Staff

पुणे की पुलिस को उस वक्त बहुत माथापच्ची करनी पड़ी, जब उन्हें पता चला कि पुणे के एक शख्स ने एलियन जैसी कोई चीज देखने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ईमेल लिखा था. पुलिस ने इस व्यक्ति की तलाश कर ली है और बहुत ही हैरान करने वाली बात सामने आई है.

बात पहले ईमेल की. दरअसल, पीएमओ को एक ईमेल मिला था, जिसमें पुणे के शख्स ने अपने घर के बाहर किसी तरह की एलियन जैसी चीज देखने का दावा किया था और इसकी जांच की मांग की थी.


इसके बाद पीएमओ ने इस मामले को महाराष्ट्र पुलिस को भेजा, जहां से पुणे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और मामले की तह तक जाने को कहा गया.

न्यूज18 की खबर के मुताबिक, पुणे पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि कोथरूड इलाके के 47 साल के एक शख्स ने पीएमओ को ये मेल किया है. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि वो शख्स पिछले काफी वक्त से मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पुलिस ने बताया कि यहां तक कि उस शख्स के परिवार वालों को भी नहीं पता था कि उसने पीएमओ को ऐसा कोई ईमेल भेजा था.

सिंहगड़ रोड पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि उस शख्स को कुछ साल पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिसके बाद उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. कुछ महीने पहले उसने अपनी खिड़की के बाहर किसी तरह की रोशनी देखी थी, जिसके बाद उसे लगा था कि ये किसी एलियन ऑब्जेक्ट से आ रही थी.

उसे लगा था कि ये एलियन ऑब्जेक्ट पृथ्वी के बारे में कोई जरूरी जानकारी अपने प्लैनेट पर भेज रहा था, जिसके बाद उसने तुरंत पीएमओ को जांच की मांग के साथ एक मेल लिख दिया.