view all

पुलवामा हमला: ओडिशा CM ने बढ़ाई मुआवजा राशि, शहीदों को अब मिलेगी इतनी आर्थिक मदद

नवीन पटनायक ने जवानों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाया है

FP Staff

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए कई राज्यों की सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. ओडिशा से शहीद हुए जवान प्रसन्ना के साहू और मनोज कुमार बेहरा के परिवार के लिए सीएम नवीन पटनायक ने 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि का ऐलान किया.

नवीन पटनायक ने जवानों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाया है. शुक्रवार को उन्होंने शहीदों के परिवार के लिए 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने के लिए कहा था. पटनायक ने यह भी कहा था कि राज्य के सभी स्कूलों में शनिवार को शहीदों के लिए 2 मिनट मौन रखा जाए.


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा में बीते गुरुवार को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे.

जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने हमले की निंदा की है. घायलों का श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम मामले में CM नीतीश कुमार के खिलाफ होगी CBI जांच

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack पर बोले PM मोदी- सैनिकों को खुली छूट दे दी है, जवान तय करेंगे गुनाहगारों की सजा