view all

Pulwama Attack LIVE: देशभर में शहीदों को दी जा रही है अंतिम विदाई

पुलवामा अटैक में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों के शव उनके गृहनगर पहुंच गए हैं. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.

FP Staff
21:54 (IST)

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने मुंबई में अपने कार्यलय में से इमरान की तस्वीरों को हटा दिया है वहीं ऑलराउंडर रेस्ट्रां में लगी इमरान की तस्वीर को ढक दिया गया है. सीसीआई ने कहा है कि वह बोर्ड मीटिंग करके तस्वीरों को हमेशा के लिए हटाने पर फैसला करेंगे. सीसीआई ने बोर्ड प्रेसीडेंट  प्रेमल उड़ानी ने कहा ये उनका तरीका विरोध दर्ज कराने का. इस संबंध में फैसला शुक्रवार को लिया गया था.

21:27 (IST)

सुरंगों में कई आईडी मिले. बिस्ट ने एक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था. दूसरी को डिफ्यूज करते समय उसमे विस्फोट हो गया. 

21:25 (IST)

राजौरी में शनिवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में उत्तराखंड के मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए. देहरादून के रहने वाले बिष्ट आईईडी को डिफ्यूज कर रहे थे तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया. नौशेरा सेक्टर में ट्रैक की जांच के दौरान ट्रैक पर कई सुरंगों का पता चला.

21:21 (IST)

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में सीआरपीएफ कांस्टेबल अश्वनी कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

21:20 (IST)

जम्मू के डीसी ने कहा कि वहां रात में कर्फ्यू जारी रहेगा. एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि कोई हिंसा न हो. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, दिन में कर्फ्यू के उल्लंघन की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हम स्थिति का आकलन करने के बाद सुबह तय करेंगे कि इसे जारी रखा जाए या नहीं.

21:18 (IST)

शहीद सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल मनेश्वर बासुमती का पार्थिव शरीर जब उनके गांव ले जाया जा रहा था, तब गुवाहटी एयरपोर्ट पर वायु सेना के जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

20:55 (IST)

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा गुवाहटी में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मानेश्वर बसुमतारी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. शहीद कॉन्स्टेबल के शव को उनके मूल गांव ले जाया जा रहा है.

20:49 (IST)

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने आज राजभवन में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई और पुलवामा हमले के बाद राज्य में वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. गवर्नर मलिक ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो लोग हिंसा, आगजनी और अफवाह में शामिल हैं उन पर बिना दया दिखाए सख्त कार्रवाई की जाए.

20:44 (IST)

कर्नाटक के मांड्या में शहीद गुरु एच का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

20:42 (IST)

मध्य प्रदेश में कई जगहों पर नागरिकों ने सेना के जवानों के साथ मिल कर कैंडल मार्च निकाला और शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

20:41 (IST)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सीआरपीएफ के शहीद हेड कॉन्स्टेबल बबलू के परिजनों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि.

20:40 (IST)

पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले जवानों की याद में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीआरपीएफ के जवानों ने अपने परिजनों के साथ निकाला कैंडल मार्च.

18:48 (IST)

महाराष्ट्र में सीआरपीएफ के शहीद कॉन्स्टेबल नितिन शिवाजी का अंतिम संस्कार किया गया.

18:33 (IST)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सीआरपीएफ के शहीद कॉन्स्टेबल तिलक राज को अंतिम विदाई दी गई. इस दरमियान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.

18:23 (IST)

जम्मू कश्मीर के नौशेरा में शाम चार बजे पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उलंघन किया गया. और बॉर्डर पार से गोलीबारी की गई.

18:15 (IST)

नौसेरा में भारतीय पोस्ट पर बॉर्डर के पार से लगातार फायरिंग भी की जा रही है. इस फायरिंग में सेना का एक जवान जख्मी हो गया है.

18:11 (IST)

सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल बबलू और कॉन्स्टेबल बिस्वास के पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल को कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. उन्हें आज अंतिम विदाई दी जाएगी.

17:46 (IST)

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीआरपीएफ के जवान नशीर अहमद को अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह भी वहां मौजूद थे.

17:44 (IST)

भुवनेश्वर के एक कलाकार एल ईश्वर राव ने मिट्टी और कार्डबोर्ड का उपयोग करते हुए बोतल में 'अमर जवान' की एक तस्वीर बनाई है, जिसमें सीआरपीएफ के उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी थी.

17:41 (IST)

राजौरी में एक IED  को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट में सेना का मेजर रैंक का अधिकारी शहीद हो गया. IED आतंकियों ने लगाया था. शहीद होने वाले अधिकारी सेना की इंजिनियरिंग कॉर्प से थे. यह धमाका एलओसी से 1.5 किलोमीटर अंदर नौशेरा सेक्टर में हुआ.

17:36 (IST)

शनिवार को हुए IED ब्लास्ट में भारतीय सेना के एक मेजर शहीद हो गए हैं.

17:27 (IST)

जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास राजौरी में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ है. इस हमले में सेना का एक एक अधिकारी शहीद हो गया है. 

17:15 (IST)

जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास राजौरी में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ है. इस हमले में सेना का एक एक अधिकारी शहीद हो गया है. 

17:11 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला उनके घर पहुंच गए हैं.

17:01 (IST)

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रांची में सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय सोरेंग को दी श्रद्धांजलि. 

16:52 (IST)

भुवनेश्वर में सीआरपीएफ के शहीद हेड कॉन्स्टेबल पीके साहू को दी जा रही है अंतिम विदाई.

16:26 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि नए भारत को किसी ने छेड़ा को वो छोड़ता भी नहीं है. ये हमारे सुरक्षा बलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी.' 

16:22 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे. ये संवेदनशीलता का, शोक का समय है, लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं, आपके आंखों में जो आंसू हैं, उन आंसूओं का पूरा-पूरा जवाब लिया जाएगा.

16:19 (IST)

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता में कैंडल मार्च में हिस्सा लिया.

16:16 (IST)

महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर आतंकवादियों के हमले को लेकर देश आक्रोशित है. एक तरफ देश गुस्से में है, तो दूसरी तरफ हर आंख नम है. महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है.'

पुलवामा अटैक में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर उनके गृहनगर पहुंच गए हैं. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाना है. उनके पैतृक गांव के लोगों ने उनका स्वागत तिरंगा लहराकर किया है.

शुकवार को ही जवानों के शरीर श्रीनगर से दिल्ली लाए गए थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की


पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. यहां पीएम मोदी, रक्षा मंत्री और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

अपने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 शहीदों के तिरंगे में लिपटे ताबूतों की परिक्रमा की और पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि दी.

सीआरपीएफ के इन शहीदों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे थे और उन पर फूल रखे गए. बल के अधिकारियों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर एक-एक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं- सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.