view all

Puducherry CM Vs LG: नारायणस्वामी ने विरोध में अपने घर के बाहर लगाए काले झंडे

नारायणस्वामी की मांग है कि केंद्र सरकार किरण बेदी को वापस बुलाए और राज्य DGP की तरफ से लागू हुआ helmet enforcement rule चरणबद्ध तरीके से राज्य में लागू किया जाए

FP Staff

पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी उपराज्यपाल (LG) किरण बेदी (Kiran Bedi) के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. वे स्थानीय राज निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. इसी कड़ी में सीएम नारायणस्वामी ने अब विरोध जताते हुए रविवार को अपने घर के बाहर काले झंडे लगाए हैं.

दरअसल नारायणस्वामी का ये धरना सरकारी प्रस्तावों के प्रति उपराज्यपाल किरण बेदी के नकारात्मक रुख को लकेर हैं. इसी के साथ नारायणस्वामी की मांग है कि केंद्र सरकार किरण बेदी को वापस बुलाए और राज्य DGP की तरफ से लागू हुआ helmet enforcement rule चरणबद्ध तरीके से राज्य में लागू किया जाए.


केजरीवाल ने दिया नारायणस्वामी को समर्थन

इससे पहले सीएम नारायणस्वामी धरना देते हुए सड़क पर ही सो गए थे. इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चिंता जताई थी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (नारायणसामी) को बीती तीन रातों से सड़क पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.’

उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, ‘यह कैसा लोकतंत्र है? वोटरों द्वारा चुने गए लोग हराए जा चुके लोगों के आगे भीख मांग रहे हैं. दिल्ली और पुडुचेरी में रहने वालों के वोट दूसरे राज्यों में रहने वालों के वोट से कमतर क्यों है?’

13 फरवरी से जारी विरोध प्रदर्शन

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, उनकी सरकार के मंत्री और उनकी सहयोगी पार्टियों के विधायक 13 फरवरी से ही उप-राज्यपाल के आधिकारिक कार्यालय सह निवास स्थान के बाहर धरना दे रहे हैं. इस बीच, डीएमके की सांसद कनिमोझी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘यह निंदनीय है कि उप-राज्यपाल किरण बेदी इस तरह काम कर रही हैं, जिससे चुनी हुई सरकार का अनादर होता है और प्रशासन का कामकाज प्रभावित होता है.’

किरण बेदी के मई 2016 में उप-राज्यपाल बनने के बाद से ही पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और उनके बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं.