view all

स्वच्छ भारत अभियान: जब गटर साफ करने लगे पुडुचेरी के सीएम

नारायणस्वामी ने यह साबित कर दिया कि स्वच्छ भारत का नारा किसी राजनीतिक दायरे में बंधा नहीं है

FP Staff

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. इस अभियान में देश भर के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत देश भर में शौचालय बनाए गए और हर जगह कूड़े दान रखे जाने लगे. सरकार ने जैसा सोचा था उतनी तेज़ी से भले ही बहुत बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा हो लेकिन बदलाव आया जरूर है.

देश के तमाम लोगो के जुड़ने के बाद भी इस अभियान में सुस्ती आ गई है. बात वहीं अटक गई है कि घर की सफाई में हाथ कौन गंदा करे.' जहां लोग चाहते हैं की उनके आस पास सफाई बनी रहे, वहां लोग खुद सफाई नहीं करना चाहते हैं.


इन सभी बातों को झुठलाते हुए पुडुचेरी के सीएम वी नारायणस्वामी ने खुद गटर मे उतर के सफाई की. नारायणसामी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में वह फावड़ा लेकर नाली की सफाई करते नज़र आए.

कांग्रेसी नेता नारायणस्वामी के इस काम को देश भर में सराहा जा रहा है. इसके ज़रिए उन्होंने दो बातें साबित कर दी की काम करने से ही होते हैं और स्वच्छ भारत का नारा किसी राजनीतिक दायरे में नहीं है.