view all

PSEB Punjab 10th Result 2017: आ गया रिजल्ट, श्रुति वोहरा ने किया टॉप, यहां करें चेक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

FP Staff

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

10वीं के रिजल्ट में पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट 57.50 फीसदी रहा है. श्रुति वोहरा ने 98.77 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि अमित यादव ने 98.62 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थन पर रहे वहीं सिम्मी 98.31 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं.


इस साल 3 लाख 30 हजार 437 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी जिसमें 1 लाख 90 हजार 001 स्टूडेंट्स पास हुए.लड़कियों का पास प्रतिशत 63.97 रहा जबकि लड़को 52.35 रहा.

आपको बता दें कि पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के कारण बोर्ड एग्जाम में देरी हुई थी. पंजाब बोर्ड ने इस साल 10वीं के एग्जाम 14 मार्च से 29 मार्च तक कराए थे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉग इन करें.

- इसके बाद होम पेज पर एग्जाम रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

- अपना नाम, रोल नंबर आदि जानकारी फिल करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें.

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.