view all

PSEB Class 12 Results 2018: पूजा ने किया इस बार टॉप, मां-बाप का नाम किया रोशन

इस साल 3,00,417 ने पंजाब बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा दी थी. उनमें से 1,98,199 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं

FP Staff

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड PSEB ने सोमवार को 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया. इस बार इस बोर्ड की टॉपर पूजा जोशी रही हैं. लुधियाना की रहने वाली पूजा को 98 फीसदी अंक मिले हैं. इसके बाद विवेक राजपूत दूसरे नंबर पर हैं. विवेक भी लुधियाना के ही रहने वाले हैं उन्हें 97.77 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. पंजाब बोर्ड की तीसरी टॉपर जसनूर कौर हैं उन्हें परीक्षा में 97.33 फीसदी अंक मिले हैं.

इस स्कूल से हैं टॉपर


पूजा जोशी और विवेक राजपूत दोनों ही तेजा सिंह सुतांतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी से हैं. वहीं तीसरी टॉपर जसनूर कौर दशमेश पब्लिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादल से हैं.

स्पोर्ट्स कैटेगरी में इन्होंने किया टॉप

न्यूज वेबसाइट द ट्रिब्यून के मुताबिक स्पोर्ट्स कैटेगरी में बीएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फोकल प्वॉइंट लुधियाना की प्राची गौर पहले स्थान पर हैं. उन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा बीएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ही पुशविंदर कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर मंदीप कौर हैं. उन्होंने संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुखिया फरीदकोट से 12वीं की पढ़ाई की है.

इस साल 3,00,417 ने पंजाब बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा दी थी. उनमें से 1,98,199 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं.

(साभार न्यूज 18)