view all

गुजरात में GST का विरोध कर रहे व्यापारी, पंजाब में लगे 'GST' गो बैक के नारे

सूरत के अलावा पंजाब में कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध किया है.

FP Staff

1 जुलाई से देश भर में लागू हुए जीएसटी को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. कई छोटे कारोबारी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. गुजरात में भी कई छोटे व्यापारियों ने सोमवार भी विरोध जताया.

सूरत में कपड़ा कारोबारियों ने जीएसटी का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. बड़ी संख्या में कारोबारी जमा होकर जीएसटी लागू करने पर अपना विरोध जताया. कारोबारियों की तरफ से हिंसा बढ़ता देख मौके पर पहुंची. पुलिस ने कारोबारियों पर लाठीचार्ज भी किया.


सूरत के अलावा पंजाब में कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध किया है. कपड़ा व्यापारियों ने 'जीएसटी गो बैक' के नारे लगाए और कहा कि कोई भी व्यापारी जीएसटी नंबर नहीं लेगा. जब तक जीएसटी वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

जीएसटी लागू होने से पहले भी कई राज्यों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. विपक्ष ने भी इसे लेकर वोरोध जाहिर किया है.