view all

झुग्गी बस्ती जाकर दिव्यांग बच्चे से मिलीं प्रियंका गांधी, इलाज का दिया भरोसा

प्रियंका राहुल गांधी के आवास के पिछले दरवाजे से यहां पहुंची थीं. इस दौरान प्रियंका ने झुग्‍गी में रहने वाले कुछ अन्य लोगों के साथ भी फोटो खिंचवाई

FP Staff

कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले प्रियंका गांधी ने दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक दिव्यांग बच्चे से मुलाकात की है. मंगलवार शाम प्रियंका औरंगजेब रोड क्लस्टर हाउसिंग में आशीष नाम के इस बच्‍चे और उसके परिवार से मिलने पहुंचीं थीं. यह बस्‍ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के पीछे है.

प्रियंका राहुल गांधी के आवास के पिछले दरवाजे से यहां पहुंची थीं. इस दौरान प्रियंका ने झुग्‍गी में रहने वाले कुछ अन्य लोगों के साथ भी फोटो खिंचवाई.


दरअसल प्रियंका को राहुल गांधी से मिलने जाना था लेकिन उनके आवास के मेन गेट पर मीडिया का काफी जमावड़ा था. प्रियंका ने इससे बचने के लिए दूसरा रास्‍ता अपनाया. उन्‍होंने होशियारी दिखाते हुए अपनी गाड़ी मेन गेट से राहुल के घर के अंदर भेज दी और खुद पैदल ही झुग्‍गी बस्‍ती में लोगों से मिलते हुए पीछे के दरवाजे से राहुल के घर पहुंचीं.

झुग्गी बस्ती में जाने के दौरान प्रियंका गांधी ने वहां रहने वाले अन्य लोगों से भी मुलाकात की (फोटो: पीटीआई)

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार आशीष के पिता सुभाष यादव ने बताया कि प्रियंका गांधी हर दो महीने में उनसे मिलने एक बार आती हैं. उन्‍होंने कहा, 'वो पिछले तीन-चार साल से आशीष के इलाज में मदद कर रही हैं. वो आज हमारे घर आई थीं और उन्‍होंने आशीष की सेहत और इलाज के बारे में पूछा.'

यादव ने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी ने उनकी काफी मदद की है और वो भी उन्‍हें अपने परिवार जैसा मानते हैं.

प्रियंका की आशीष के परिवार से बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में वो परिवार को हरसंभव मदद का आश्‍वासन देने की बात कहती सुनी जा रही हैं. आशीष के इलाज को लेकर वह कहती हैं कि 'जितना भी खर्चा हो बता दिया करो. मैं किसी को भेज दूंगी.'

इस दौरान आशीष का परिवार प्रियंका को बैठने को कहता है, लेकिन वो कहती हैं कि आज (मंगलवार) वो बैठ नहीं सकती हैं क्‍योंकि उनकी बैठक है. प्रियंका ने कहा कि मीडिया से बचने के लिए वो इस रास्‍ते से आई हैं. हालांकि वो उनके यहां पानी पीने की बात मान लेती हैं और उनसे बोलती हैं, 'जल्‍दी लाओ.'