view all

हिमांशु रॉय की मौत पर बोलीं प्रियंका, 'उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया'

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा 'मेरे मन में भी सवाल है कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया.

FP Staff

पूर्व एटीएस चीफ और मुंबई पुलिस में एडिशनल डायरेक्टर ऑफ जनरल का शव शुक्रवार को उनके घर में मिला. बाद में पता चला कि उन्होंने खुद को गोली मारी है. उनके निधन पर कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है.

हिमांशु रॉय की मौत पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा 'मैं यह सुनकर बेहद चौंक गई और दुखी हूं. यह सब बहुत अचानक हुआ और बहुत बड़ा नुकसान है. उनका राज्य की सुरक्षा को लेकर बेहद अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड था.'


उन्होंने आगे कहा 'मेरे मन में भी सवाल है कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया. रॉय ने गृह विभाग से गुजारिश की थी जिसे दरकिनार कर दिया गया. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.'

हिमांशु राय नाशिक और अहमदनगर के एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वह नासिक में डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी जोन 1 और पुलिस कमिश्नर के तौर पर पदस्थ रहे. वह 2009 में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किये गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग साइबर क्राइम सेल में हुई. फिर वह महाराष्ट्र पुलिस की ATS के सदस्य बने, इसके बाद उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर हुई.