view all

राम रहीम के खाने को पहले अधिकारी करते हैं टेस्ट, 48 घंटे तक सुरक्षित रखा जाता है खाना

राम रहीम को खाना देने से पहले इसे टेस्ट किया जाता है और अन्य प्रोसेस जैसे इसकी वीडियोग्राफी भी की जाती है

FP Staff

डेरा प्रमुख राम रहीम के लिए जेल में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां राम रहीम को मिलने वाले खाने पर भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. जेल में राम रहीम को मिलने वाले खाने की पहले जांच की जाती है.

इतना ही नहीं राम रहीम को खाना देने से पहले इसे सीनियर ऑफिसर के द्वारा टेस्ट किया जाता है और अन्य प्रोसेस जैसे इसकी वीडियोग्राफी भी की जाती है. राम रहीम को दिए गए खाने के प्रत्येक सैंपल को 48 घंटे तक डिब्बे में बंद करके रखा जाता है. जिससे कोई भी गड़बड़ी होने पर उसकी जांच की जा सके.


इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हरियाणा की जेल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया 'हम उसकी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं क्योंकि हमें लगातार उसे जान से मारने की सूचनाएं मिल रही हैं. खुफिया एजेंसियां लगातार हमें इसके बारे में सूचित कर रही हैं. इसलिए हम किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते.'

आगे उन्होंने बताया 'हम उसको मिलने वाले खाने पर भी नजर रखते हैं. क्योंकि उसे साजिश के तहत खाने में जहर भी दिया जा सकता है. उसका सारा खाना रसोई में cctv कैमरों की निगरानी में बनता है. डेरा प्रमुख को खाना देने से पहले इसे सीनियर ऑफिसर टेस्ट करते हैं.'

एक सूत्र ने अखबार को बताया 'राम रहीम की जेल में लगातार पोजिशन भी बदली जा रही है. इससे कोई भी उसकी सटीक जगह का अंदाजा भी नहीं लग सकता है.'

डेरा प्रमुख के बैरक की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कई सारे सुरक्षा गार्ड्स की घेराबंदी है. राम रहीम अपने डेरे की दो साध्वियों से रेप के आरोप में जेल में बंद है. डेरा प्रमुख 25 अगस्त से जेल में बंद हैं.