view all

200 रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू, जल्द जारी होंगे

200 के रुपए के नए नोटों की छपाई सरकार के देखरेख में की जा रही है

FP Staff

जल्द ही आपके हाथ में 200 रुपए के नोट आ सकते हैं. नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 के नए नोटों का चलन शुरू किया था. वहीं 500 के पुराने नोटों की जगह नए 500 के नोट भी जारी किए थे.

अब खबर आ रही है कि आरबीआई ने 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू कर दी है. फिलहाल 200 रुपए का कोई भी नोट बाजार में नहीं है. 200 रुपए का नोट जारी करने के पीछे सरकार का मकसद लेनदेन को आसान बनाना था.


इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक 200 के रुपए के नए नोटों की छपाई सरकार के देखरेख में की जा रही है. कुछ हफ्ते पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छपाई का ऑर्डर दिया था.

पहले ही क्लियर हो चुका है प्रपोजल

आरबीआई बोर्ड ने 200 रुपए के बैंक नोट लागू करने का प्रपोजल पहले ही पास कर दिया था. 8 नवंबर को नोटबंदी से पहले 1,650 करोड़ पीस  500 रुपए के नोट के सर्कुलेशन में थे. फिलहाल आरबीआई ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.