view all

अपना बर्थडे केक वाराणसी में काटेंगे पीएम मोदी, मनाया जाएगा 'सेवा दिवस'

यह नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन होगा. बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाती है

FP Staff

आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यह नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन होगा. बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाती है.

ऐसे में हर साल बीजेपी के प्रमुख नेता अपने -अपने संसदीय क्षेत्रों में कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. इनमें साफ-सफाई की ड्राइव, ब्लड डोनेशन कैंप लगाना आदी शामिल हैं.


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री बनारस के एक स्कूल में छात्रों के साथ अपना बर्थडे केक काटेंगे. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के विकास योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.

इन योजनाओं में एक रिंग रोड और 20 करोड़ की लागत में बनाई गी महिलाओं के लिए दो अस्पतालों का उद्धघाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री यहां एक 600 करोड़ की लागत में बनने जा रहगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है.

इस दौरान मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जाएंगे और मंदिर के प्रवेश कॉरिडोर के निर्माण समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री के लिस्ट में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के बच्चों को संबोधित करना भी है.