view all

पीएम मोदी ने RSS के स्थापना दिवस पर दी बधाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्‍थापना 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन नागपुर में मोहिते के बाड़े नामक स्‍थान पर हुई थी

IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 92वें स्थापना दिवस के मौके पर संघ के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, देशभक्ति, पुनीत और सेवा कार्यो में लगे सभी स्वयंसेवकों को आरएसएस के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं.

डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने सितंबर 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी. हर साल दशहरा के मौके पर संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्‍थापना 27 सितंबर 1925 को दशहरे के दिन नागपुर में मोहिते के बाड़े नामक स्‍थान पर हुई थी. संघ के 5 स्‍वयंसेवकों के साथ शुरू हुई विश्व की पहली शाखा आज 50 हजार से अधिक शाखाओ में बदल गई है. इनके स्वयंसेवकों की संख्या करोड़ों में है.

संघ की विचार धारा में राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, हिंदू राष्ट्र, राम जन्मभूमि, अखंड भारत, समान नागरिक संहिता जैसे विषय शामिल हैं. इस वक्त मोहन भागवत सर संघचालक हैं. डॉ केशव बलिराम हेडगेवार संघ के पहले सर संघचालक थे. इसके दूसरे संघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर बने, तीसरे मधुकर दत्तात्रय देवरस उर्फ बालासाहेब देवरस, चौथे प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया, पांचवे कृपाहल्ली सीतारमैया सुदर्शन इसके बाद से मोहनराव भागवत के हाथ में संघ की कमान है.

संघ के कई सहयोगी संगठन भी हैं. इसमें बीजेपी, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू स्वंयसेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंंच, वनवासी कल्याण आश्रम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, विश्व संवाद केंद्र, विवेकानंद केंद्र, राष्ट्रीय सिख संगत जैसे संगठन शामिल हैं.