view all

अपने बर्थडे पर दो दिन के वाराणसी दौरे पर होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बच्चों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरा पर होंगे.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. दो दिन के अपने इस दौर में वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये 68वां जन्मदिन होगा.

पीएम मोदी इस बार 17 और 18 सितंबर को वाराणसी में होंगे. जहां वो कई घोषणाएं भी करेंगे. 17 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे. जिसके बाद वह सीधे नरुर गांव जाएंगे. गांव में पीएम एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे, जिन्हें गैर-लाभकारी संगठन 'रूम टू रीड' के जरिए मदद दी जा रही है. बाद में डीएलडब्ल्यू परिसर में प्रधानमंत्री काशी विद्यापीठ के छात्रों से मिलेंगे.


वहीं 18 सितंबर को बीएचयू के एंफीथिअटर में प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाती है.