view all

ब्रिक्स सम्मेलन: हमारी सरकार अफ्रीका में शांति और विकास चाहती है- पीएम मोदी

ब्रिक्स सम्मेलन के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'पिछले चार सालों में मेरी सरकार ने अफ्रीका में शांति और विकास पर जोर दिया है.'

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई है. पिछले चार महीने में जिनपिंग से मोदी की ये तीसरी मुलाकात है.

ब्रिक्स सम्मेलन के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'पिछले चार सालों में मेरी सरकार ने अफ्रीका में शांति और विकास पर जोर दिया है. हमने 40 से अधिक देशों में 11 बिलियन डॉलर के क्रेडिट की लाइन दी है और भारत प्राइवेट सेक्टर अफ्रीकी देशों में 54 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति (डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित विनिर्माण) के लिए ब्रिक्स देशों के साथ काम करना चाहता है. उन्होंने इस क्षेत्र में बेहतर तरीकों और नीतियों को आपस में साझा किए जाने का भी आह्वान किया.