view all

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे पीएम मोदी

अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं, सूत्रों का कहना है कि वाजपेयी की हालत पहले से कुछ बेहतर है

FP Staff

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन भी देखा. पीएम ने एम्स में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का भी शिलान्यास किया. जिसमें मरीजों के लिए 200 बेड होंगे और इसकी लागत 300 करोड़ रुपए आएगी.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से वाजपेयी के स्वास्थ के बारे में कोई ताजा जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत पहले से कुछ बेहतर है.

मिली जानकारी के मुताबिक वाजपेयी कार्डियो थोरेसिक सेंटर में हैं और उन्हें किडनी और यूरिन से जुड़ी समस्या है. वह डायबिटीज के मरीज हैं और उनका केवल एक ही गुर्दा काम कर रहा है. उन्हें डिमेंशिया(भूलने की बीमारी) भी है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार को बिना सुरक्षा और पहले से तय कार्यक्रम के वाजपेयी से मिलने पहुंचे थे. पीएम ने यातायात के नियमों का पालन करते हुए सात लोक कल्याण मार्ग से एम्स तक का सफर तय किया था.