view all

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का तोहफा, बढ़ाया वेतन

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को दिए गए नियमित प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना करने की घोषणा की है

FP Staff

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले वेतन में वृद्धि की घोषणा की है. अब तक 3000 रुपए प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं को अब 4500 रुपए मिलेंगे. इसी तरह 2200 रुपए प्राप्त करने वाले लोगों को अब 3500 रुपए मिलेंगे. आंगनवाड़ी सहायकों के लिए वेतन 1500 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को दिए गए नियमित प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना करने की घोषणा की है. इसके अलावा, सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनके सहायकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मुफ्त बीमा कवर प्रदान करने की भी बात कही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 'अपने लाखों हाथ' के रुप में रेखांकित करते हुए कई घोषणाएं की.