view all

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मोदी को मिला रिवलिन का समर्थन

भारत के पड़ोस में आतंकवाद पनप रहा है जो चिंता का विषय है.

FP Staff , IANS

छह दिवसीय यात्रा पर भारत आए इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने आतंकवाद के मसले पर भारत का समर्थन किया है.

इजरायल के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद पनप रहा है, जो चिंता का विषय है.


मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल इस बात पर सहमत हैं कि विश्व समुदाय को संकल्प के साथ आतंक के नेटवर्क और इन्हें आश्रय देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.

मोदी ने पहली बार भारत दौरे पर आए इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन का स्वागत किया. उन्होंने कहाकि भारत और इजरायल कई तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हम एक दूसरे के साथ रक्षा संबंध भी मजबूत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत इजरायल से सिंचाई, जल संक्षरण और कृषि मामलों में मदद लेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों नेता भारत और इजरायल की रक्षा साझीदारी उत्पादन और निर्माण साझीदारी के जरिए और व्यापक आधार पर बढ़ाने की जरूरत से सहमत हैं.

मोदी ने कहा, 'हमारी जनता को आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों से लगातार खतरा बना हुआ है. हम मानते हैं कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है. यह कोई सीमा नहीं मानता और अन्य तरह के संगठित अपराधों से भी इसका व्यापक संबंध है.'

भारत दौरे पर आए इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से बातचीत के बाद मोदी ने कहा, 'खेदजनक है कि इन्हें पैदा करने और फैलाने वाले देशों में से एक भारत के पड़ोस में है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम लोग इससे सहमत हैं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय हर हाल में संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ आतंक के नेटवर्क और उन्हें आश्रय देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करे.'