view all

आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेंगे भारत के प्रधानमंत्री: विदेश राज्य मंत्री

विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव है. ऐसा नहीं हो सकता कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ चलता रहे

Bhasha

विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने शनिवार को कहा कि भारत 'सभी  प्रधानमंत्रियों' से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे. अकबर का इशारा पाकिस्तान की तरफ था.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव है. ऐसा नहीं हो सकता कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ चलता रहे.


मापुसा में ‘21वीं सदी के लिए भारत की विदेश नीति’ पर बातचीत के दौरान अकबर ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेंगे'.

उन्होंने कहा पाकिस्तान को अपने ‘महान दोस्त’ चीन से सीखना चाहिए कि उसके और भारत के बीच तमाम मतभेदों के बावजूद इतने सालों में 'दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली.'

वहीं आतंकवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि लोग आतंकवाद के खतरे को कैसे भुला सकते हैं और खासकर वे लोग जो 9/11 के समय अमेरिका में रह रहे थे.

यहां मापुसा में बोलते हुए विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि ताकत के जरिए ही शांति सुनिश्चित की जा सकती है क्योंकि भारत की संभवत: परीक्षा ली जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अकबर ने कहा कि जो इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं, 'वह साफ तौर पर बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उन्हें शासन व्यवस्था की कोई जानकारी, कोई समझ नहीं और कोई बौद्धिक ज्ञान नहीं है.'