view all

राष्ट्रपति चुनाव: 6 जुलाई को बिहार जाएंगी मीरा कुमार, नीतीश से करेंगी मुलाकात

नीतीश से मिलकर मीरा कुमार अपने लिए समर्थन मांग सकती हैं.

FP Staff

विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार अपने चुनाव प्रचार के लिए छह जुलाई को बिहार जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकती हैं और समर्थन की मांग कर सकती हैं.

तय कार्यक्रम के मुताबिक मीरा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगी. भोजपुर जिले के चंदवा की रहने वाली मीरा कुमार अपने कार्यक्रम के तहत पैतृक गांव चंदवा भी जाएंगी.


कांग्रेस के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने बताया कि वो सभी दलों के नेताओं से मिलेंगी साथ ही कांग्रेस के विधायकों से भी मिलेंगी. सदानंद ने कहा कि मीरा बिहार के मुखिया से भी मिलें ये पार्टी चाहती है.

मालूम हो कि बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की हैं जबकि उनके सहयोगी राजद और कांग्रेस का समर्थन मीरा को प्राप्त है.

(साभार न्यूज 18)